
Tributes to Late Jilani Khan.
शोक संदेश
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद शुएब और मानद सचिव शहला हक़ ने रोज़नामा इंक़लाब लखनऊ के पूर्व रेज़िडेंट एडिटर जीलानी ख़ान अलीग के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है।
अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि जीलानी ख़ान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र थे, जहाँ उन्होंने 1996 से 2001 तक शिक्षा प्राप्त की और एम.ए. मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएँ दीं। वे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन लखनऊ के लाइफ़ मेंबर भी थे।
जीलानी ख़ान अलीग एक बेबाक और सिद्धांतवादी पत्रकार थे जिन्होंने कभी भी अपने विचारों और सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।
एसोसिएशन उनके निधन पर गहरे दुखी है और ईश्वर से प्रार्थना करती है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे तथा परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।